चेले और शागिर्द

बुधवार, 3 जुलाई 2013

' प्रधानमंत्री श्री पी.चिदंबरम जी आपका स्वागत है !''

After Narendra Modi, Finance Minister P Chidambaram to 'hangout' with netizens
' प्रधानमंत्री श्री पी.चिदंबरम जी आपका स्वागत है !''
पिछले कुछ समय से  जिस प्रकार  कॉंग्रेस पार्टी की ओर  से  वित्त मंत्री श्री पी.चिदंबरम विपक्ष ..विशेष  रूप  से श्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते   हुए   कड़े बयान दे रहें हैं उससे यह साफ है कि सन 2014 के लोकसभा चुनावों   में चिदंबरम ही कॉग्रेस   पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री   पद के उम्मेदवार होंगे क्योंकि श्री राहुल गाँधी जी पूर्व में ही किसी भी पद पर आसीन होने की तुलना में पार्टी संगठन  को मजबूत  करने  में रुचि दिखाते रहे हैं .कुछ बयान इस तरह आ रहें हैं -

Modi `very divisive`, BJP will bite dust again: Chidambaram
CMs conference turns into Chidambaram-Narendra Modi fight over ...
After Narendra Modi, Finance Minister P Chidambaram to - NDTV.com

इस तरह सन २०१४ के लोक सभा चुनाव श्री पी.चिदंबरम व् श्री नरेन्द्र मोदी के बीच होने की प्रबल सम्भावना  है .यदि चिदंबरम जैसे शिष्ट राजनेता प्रधानमंत्री पद को सुशोभित करते हैं तो यह भारतीय राजनीति  के लिए अच्छा ही रहेगा क्योंकि आज भारतीय राजनीति अशिष्ट बयानों व् अभद्र आचरण के गंदे दौर से गुजर रही है .राहुल जी का प्रधानमंत्री पद न लेना भी कॉग्रेस -संगठन के हित में है क्योंकि राहुल जी ही इस संगठन को बेहतर बनाकर युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रेरित  कर  सकते  हैं .वे स्वयं ये आदर्श सबके समक्ष रख चुके हैं कि पद के लोभ में नहीं देश सेवा के लिए राजनीति में आइये .  
                       तो यह कहने में गलत क्या है -'' प्रधानमंत्री श्री पी.चिदंबरम जी आपका स्वागत है !''

शिखा कौशिक 'नूतन'

1 टिप्पणी:

Shalini kaushik ने कहा…

.एकदम सही कहा आपने आभार तवज्जह देना ''शालिनी'' की तहकीकात को ,
आप भी जानें संपत्ति का अधिकार -४.नारी ब्लोगर्स के लिए एक नयी शुरुआत आप भी जुड़ें WOMAN ABOUT MAN लड़कों को क्या पता -घर कैसे बनता है ...