चेले और शागिर्द

शुक्रवार, 2 अगस्त 2013

भारतीय राजनीति को सही दिशा देते राहुल

भारतीय राजनीति को सही दिशा देते राहुल




Photo: You prefer No.1 or No.2 ?
 the Congress party is now my life, the ppl of India are my life, and I will fight for the people of India and for this party.
Rahul gandhi 
RAHUL GANDHI WITH A VISION FOR COMMON PEOPLE


जब राहुल जी ने कहा था कि ''हम सकारात्मक राजनीति करेंगें'' तब मुझे लगा था कि ये हो ही नहीं सकता पर कल जब उन्होंने अनर्गल बयान देने वाले श्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना में अपनी पार्टी [कॉंग्रेस ]की ओर से असंयमित बयानों  के सम्बन्ध में पार्टी - कार्यकर्ताओं को यह निर्देश दिया कि - ''
व्यक्तिगत रूप से मोदी पर उल-जुलूल बयान  न दें . तथ्यों पर आधारित बयान दें  और उसके लिए संपर्क विभाग के प्रमुख अजय माकन जी से इजाजत   ले.''
  तब मेरी सोच गलत  साबित हो गयी कि सकारात्मक राजनीति नहीं की जा सकती .इसकी पहल केवल राहुल जी जैसा नेता ही कर सकता है .

राहुल जी द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत सराहनीय है साथ ही भारतीय राजनीति की गिरती हुई गरिमा को  फिर से  स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा .श्री नरेन्द्र मोदी को भी इससे प्रेरणा लेकर अपने बयानों में शालीनता लानी चाहिए .

शिखा कौशिक 'नूतन '

3 टिप्‍पणियां:

रविकर ने कहा…

बढ़िया है आदरेया |
शुभकामनायें-

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…


भाषा में शालीनता के साथ साथ ,शालीन उम्मीवारों की चयन करना भी जरुरी है
latest post,नेताजी कहीन है।
latest postअनुभूति : वर्षा ऋतु

Shalini kaushik ने कहा…

bahut sahi bat kahi hai aapne kintu afsos ye hai ki yahan koi anya sahi kadam kee tareef karna janta hi nahi bas mauka dhoondhta hai ki rahul gandhi koi galti karen aur ham gardan pakad len .