चेले और शागिर्द

मंगलवार, 6 जनवरी 2015

नाम पाकिस्तान है ,तेरा काम-तमाम है !





मुल्क बड़ा शैतान है ,
नाम  पाकिस्तान है !
बरसाता सीमा पर गोले ,
जबकि युद्ध-विराम है !
.............................................
बड़े अकड़कर अलग हुए थे ;
बांटा था जब हिन्दुस्तान !
ज़न्नत जैसी ज़मी को तुमने  ,
बना दिया है कब्रिस्तान !
फिर भी कितना अभिमान है !
नाम पाकिस्तान है !
....................................
अमन-चैन का दुश्मन है ,
झूठों में नंबर वन है ,
आतंक का पर्याय है ,
सबको आँख दिखाए है !
कितना बेईमान है !
नाम पाकिस्तान है !
.......................................
दुनिया भर के आतंकी ,
यहाँ शरण पा जाते हैं ,
मासूमों के कातिल भी ,
''साहिब'' का रुतबा पाते हैं ,
दहशत फैलाना काम है !
नाम पाकिस्तान है !
.................................
अपनी चालों में फंस जाते  ,
अपने बच्चे क़त्ल कराते ,
तब भी मक्कारी न छोड़ें ,
हम पर हैं इल्ज़ाम लगाते ,
दुनिया में बदनाम हैं !
नाम पाकिस्तान है !
....................................
बहकाकर ये नवयुवकों को ,
ज़ालिम दहशतगर्द बनाते ,
भरी जवानी में उनको ये ,
बदनामी की मौत सुलाते ,
देकर 'जिहाद' का नाम हैं !
नाम पाकिस्तान है !
...................................
कितने नीच हैं ये मक्कार ,
छिप-छिप कर करते हैं वार ,
लाशें अपने सैनिकों की
लेने से करते इंकार ,
मानवता पर इल्ज़ाम है  !
नाम पाकिस्तान है !
......................................
मासूमों को बना निशाना ,
खेल रहा क्यूँ खुनी खेल !
बाज़ नहीं आया ग़र बुझदिल ,
देंगें तुझको परे धकेल ,
तेरा काम-तमाम है !
नाम पाकिस्तान है !

जय हिन्द ! जय भारत !

शिखा कौशिक 'नूतन'





कोई टिप्पणी नहीं: